फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के जिलाधिकारी ने जिलें में प्रेरणा स्त्रोत बने गांव लालई को प्रदेश में प्रेरणा स्त्रोत बनाने के लिये प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने ग्राम लालई में किया कैम्प का फीता काटकर उदघाटन,सुनी ग्रामीणो की समस्याऐ। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शुक्रवार को ग्राम लालई में विकास योजनाओ की प्र्रगति देखकर संतोष व्यक्त करते हुये ग्राम वासियों को इसके लियें बधाई दी। उन्होने कहा कि युवा शक्ति के आगे आने से ही यह सम्भव हो सका है जिसमें गांव कें बुजुर्गों और मातृशक्ति का विशेष योगदान रहा है। उन्होने सभी को महिलाओें के सम्मान करने हेतु प्रेरित करते हुये कहा कि घर से ही नारी जाति का सम्मान शुरू होता है, और सभी को अपने बच्चों में यह प्रेरणा बचपन से ही डालनी चाहियें और उन्होने बच्चो को पूरे हर्ष उत्साह के साथ भविष्य में आगे बढने की बातें बताई। श्री हरिवंश राय बच्चन की कविता की पंक्तियाॅ“कोशिश करने वालों की भी कभी हार नही होती “ का उच्चारण कर बच्चों को प्रोत्साहन किया। वहाॅ पर कई कैम्पों के माध्यम से लोगों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देकर लाभ भी पहुचाया गया। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्यायें भी सुनी।
उन्होने गावों में सम्पूर्ण स्वच्छता की अलख को जगाते हुुयें स्वच्छ भारत मिशन के तहत व्यापक जन सहभागिता पर भी जोर दिया। उन्होने कहा कि इस गाव की सफलता की कहानी को सीमित नही रखा जायेगा। इसके साथ ही उन्होने प्रशासन और दैनिक जागरण परिवार द्वारा गाव को गोद लेनेे की भी घोषणा की।कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा0 अशोक कुमार गांव में सम्पर्क मार्ग, खडंजा युक्त मार्ग तथा जल निकासी का प्रबंध की कार्ययोजना बनाकर विकास कार्य कराने का आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि आंगनबाडी केन्द्र तथा स्वास्थ्य केन्द्र की भी शीघ्र ही व्यवस्था की जायेंगी। कार्यक्रम के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 सच्चिदानंद यादव, डी0पी0ओं0 अजय पाल सिंह, जिला कृषि अधिकारी रविकांत, डी0पी0आर0ओ0 गिरीश चन्द्र मौजूद रहें।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment