ना डरें, ना सहे, हमसे कहें 1090
फिरोजाबाद। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा माह दिसंबर के प्रथम सप्ताह, को नारी सुरक्षा सप्ताह के रुप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है, जिसके अनुपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 मनोज कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक नगर के द्वारा महात्मा गांधी गर्ल्स कालेज फिरोजाबाद में छात्राओं को महिला सुरक्षा के प्रति जागरुक करने के संबंध में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा यूपी 100, वूमेन पावर लाइन 1090, एंटी रोमियो स्क्वाड. महिला सम्मान प्रकोष्ठ, ट्विटर सेवा तथा अन्य महिला से संबंधित कानूनी जानकारियां से अवगत कराया गया साथ ही उन्हें, ’ना डरें, ना सहे, हमसे कहें 1090’ के स्लोगन को दोहराते हुए वुमन पावर हेल्पलाइन के पंच तत्वों के संबंध में भी जानकारी दी गई तथा 1090 पर फोन करने की प्रक्रिया को समझाया गया और भरोसा दिलाया गया कि आप के फोन करने पर कार्यवाही की जाएगी तथा आपकी कॉल महिला अधिकारी द्वारा ही सुनी जाएगी, पहचान गोपनीय रखी जायेगी, किसी थाने या चैंकी पर नही बुलाया जायेगा, समस्या के समाधान तक आपके सम्पर्क में रहते है, साथ ही यह भी बताया कि सोशल मीडिया का संभल कर इस्तेमाल करें। इस पर जिन लोगों से जुडे उनसे जल्दी मिलने या दोस्ती बढाने की ना सोचें। अपने पासवर्ड किसी से साझा ना करें सुरक्षा एप डाउनलोड कर उनका भी इस्तेमाल करें तथा अन्य बहुत सी उपयोगी बाते बतायी गयी।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment