Translate

Saturday, December 9, 2017

ट्रोला की टक्कर से बाइक सवार की मौत पत्नी साला  बच्चा घायल

ट्रोला की टक्कर से बाइक सवार की मौत पत्नी साला  बच्चा घायल

आगरा  ।सिकंदरा अमर उजाला प्रेस के निकट विद्युत पावर के सामने बाइक सवार को ट्रोला ने कुचला मौके पर मौत प्राप्त जानकारी के अनुसार फरीदाबाद से शादी समारोह में लौट रहे साला सहित पर बाइक परिवार को पीछे से आ रहा मारुति कंपनी के टोला ने पीछे से बाग में टक्कर मार दीजानकारी के अनुसार ट्रोला बाइक पर चढ़ा दिया, जिससे बाइक सवार टूंडला टीमरी गांव निवासी दिलीप अपने पत्नी डेढ़ साल का बच्चा ब साला सहित फरीदाबाद से शादी समारोह करके अपने गांव  वापस लौट रहे थे उनकी बाइक  जब  सिकंदरा अमर उजाला प्रेस के सामने से गुजर रही थी  तभी पीछे से  मारुति कंपनी का टोल आना है  टक्कर मार घटनास्थल पर ही बाइक चालाक दिलीप की दर्दनाक मौत हो गई। घटना में उसका पुत्र  पुत्र पत्नी  और साला दूर जाकर गिरा,हादसा इतना भयानक था कि बाइक  घसीटती की हुई हुई दूर तक ले गया मौजूद लोगों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने ट्रोला चालक  पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया घटना की जानकारी  पुलिस को दी  मौके पर पहुंचकर  पुलिस ने  सबको  पोस्टमार्टम गृह पहुंचा दिया  और घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दे दी।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

No comments: