Translate

Saturday, December 9, 2017

चंद रुपए में ही दे दी एक्टिवा सवार को पुलिस ने क्लीन चिट

चंद रुपए में ही दे दी एक्टिवा सवार को पुलिस ने क्लीन चिट

आगरा।  वैसे तो सरकार अपने कानून के महंतों को  भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी शिष्टाचार का पाठ पढ़ाती है लेकिन  चांदी की चमक के आगे  सारे कायदे कानून ताक पर रखकर मात्र 200 रुपए  की खातिर पुलिस कर्मी अपना ईमान बेच देते हैं वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लाख कोशिशों के बावजूद भी भ्रष्टाचार अभी तक पूर्ण रूप से खत्म नहीं हो सका है। खासतौर से आगरा के थानों के सिपाही की रिश्वतखोरी, दलाली और भ्रष्टाचार के नए-नए  रिश्वतखोरी के हथकंडे सामने आ रहे हैं। जिसने वर्दी को शर्मसार कर दिया है वही लोग यदि कहने पर उतारू हो जाते हैं कि पुलिस को हम चंद रुपए  दिखाकर उनसे बड़े से बड़ा गैर कानूनी काम  यूं ही करा लेते हैं  ऐसा ही मामला  राजामंडी चौराहे के एम.एम. गेट थाने में तैनात सिपाहियों का है और घटनाक्रम गुरुवार की रात का है।होता कुछ यूं है कि एक्टिवा एक सवार युवक पायल का कुछ सामान लेकर राजामंडी चौराहे से गुजरता है। तभी ट्रैफिक के सिपाही एक्टिवा सवार युवक का चालान कर देते हैं और चालान करने के बाद जैसे ही एक्टिवा सवार चलने लगता है। तभी कुछ ही देर बाद एम.एम. गेट थाने के दो सिपाही जो कोबरा पर तैनात थे वह उस युवक को दोबारा पकड़ लेते हैं। डरा धमका कर युवक की तलाशी ली जाती है तो एक्टिवा से बनी बनाई पायल बरामद होती हैं। बस फिर क्या था। सिपाहियों की उड़ के लग गई और सिपाही उस सामान को चोरी का बताने और कानून का भय दिखाकर युवक को जेल पहुंचाने की धमकी देते हैं जिससे युवक भयभीत हो जाता है और बिगड़ आने लगता है अपने को बचाने के लिए मजबूर हो कर युवक पुलिस  को रिश्वत  का लालच दिया  तो पुलिस का चंद मिनट में ही इमान डिग गया और चंद रुपयों में सिपाहियों का ईमान बिक गया।युवक ने अपनी जेब से 200 निकाले। 100-100 के दो नोट दिए और सिपाहियों ने उसे जेब में रख लिए। चौराहे पर 200 में बिके सिपाहियों का वीडियो पूरे शहर में वायरल हो गया है। वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में तरह-तरह की चर्चा है।इस वीडियो में साफ तौर पर एम.एम. गेट थाने में तैनात सिपाही युवक से पैसे लेते दिख रहे हैं। सवाल इस बात का है कि अगर माल चोरी का था तो युवक छोड़ा क्यों गया और माल अगर चोरी का नहीं था तो रिश्वत क्यों ली गई। अब देखना होगा कि सिपाहियों का रिश्वत लेते वीडियो . वायरल होने के बाद कप्तान साहब अपने विभाग के इस पुलिसकर्मी पर क्या कार्रवाई करेंगे।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

No comments: