एस पी सिटी के कार्यालय के बाहर गन्दे पानी को सडक़ पर भर जाने से लोगो को हो रही परेशानी
फ़िरोज़ाबाद ।।नगर निगम की लापरवाही की बजह से सुभाष चौराहें से एस पी सिटी के कार्यालय वाली साइड में गन्दे पानी के सडक़ पर भर जाने की बजह से लोगो को गन्दे पानी मे होकर निकलने को मजबूर होना पड़ा नगर निगम की मार्केट में कई डॉक्टरो व मेडीकल स्टोर भी जो मरीजो को ठीक होने की जगह बीमार होने में भी ये गन्दा पानी सहयोग कर रहा है निगम द्वारा लाखो रुपये सफाई के नाम पर खर्च किये गये उसके बाद भी ये हाल किसी से छुपा नही है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment