Translate

Saturday, December 23, 2017

नगर में सफाई व्यवस्था दुरूस्त किया जाये, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये - जिलाधिकारी ब



ब्यूरो समाचार 

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने आये हुए फरियादियों की जन समस्याओं को सुनने के उपरान्त उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर एवं कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देश दिये कि सफाई व्यवस्था दुरूस्त किया जाये। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये, उन्होंने सम्बन्धित विभागों को भी निर्देश दिये कि अपने-अपने कार्यालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कचहरी रोड पर स्थित गुरूद्वारा के सामने डूडा विभाग की ओर से बना कम्पलेक्स सुलभ शौचालय का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी को निर्देश दिये कि कूड़े को हटवाया जाये और साइड की दीवार तथा सुलभ शौचालय को एक दम चमकता दिखाई देना चाहिए। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय वाले रोड का निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि जहाँ पर अधिवक्तागण बैठते उसके पास की नाली में कूड़ा कचरा भरा हुआ है उन्होंने अधिवक्तागणों से अनुरोध करते हुए कहा कि नाली में कूड़ा न डलवायें, सफाई पर विशेष ध्यान सभी लोग दें, सफाई पर ध्यान देने के लिए अधिवक्ता श्री राम कुमार शर्मा को सौंपी। जिलाधिकारी को अधिवक्तागणों ने अवगत कराया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बराबर में कलेक्ट्रेट गेट 1 के पास टायलेट बना जिसमें बहुत गन्दी महक आती है, जिस पर जिलाधिकारी ने दिर्नेश दिये कि टायलेट को तुड़वा दिया जाये, और नाली को बन्द करके जगह को बराबर कर कुछ जगह पार्किंग व बैठने योग्य बनवाया जाये। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिये कि जहाँ-जहाँ पर शौचालय बने हैं उनका बोर्ड बनवा कर लगवाया जाये। जिससे यह आम जनमानस को मालूम हो जायेगा कि शौचालय कहाँ पर है। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका को निर्देश दिये कि जहाँ-जहाँ पर डस्टबीन रखी हैं उन सभी डस्टबीनों पर नम्बरिंग हो और सफाई नायक, सफाई कर्मी का मोबाइल नम्बर अंकित किया जाये। जिससे यह मालूम हो सकेगा कि इस क्षेत्र का कौन सफाई नायक, सफाई कर्मी है। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि कहीं पर खुले में कूड़े को न जलाया जाये। उन्होंने सी0ओ0सिटी0 को निर्देश दिये कि सभी एस0ओ0 को निर्देश दिये कि जहाँ पर डस्टबीन रोड से सटी रखी है उनको साइड में रखवायें। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने शहर में बने श्री हनुमंत धाम विसरात घाट का अवलोकन किया। उन्होंने स्वामी विवेकानन्द लाइब्रेरी का भी अवलोकन किया। जिलाधिकारी को समिति के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार अग्रवाल ने हनुमंत धाम एवं लाइब्रेरी की जानकारी देते हुए अवगत कराया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन जितेन्द्र कुमार शर्मा, उप जिलाधिकारी सदर श्री रामजी मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट विनय प्रकाश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

No comments: