ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) ने नगर मजिस्ट्रेट,उप जिला मजिस्ट्रेट सदर, तिलहर, पुवायां, जलालाबाद तथा कलांन को निर्देश दिये हैं कि आयुक्त बरेली, मण्डल बरेली के पत्रांक 332-35/पन्द्रह-08(2013-14) दिनांक 19.12.2017 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसमें शासन की अपेक्षानुसार समाचार-पत्रों व अन्य प्रसार माध्यमों से प्रचार-प्रसार करके वर्ष 2017-18 हेतु वीरता के क्षेत्र में महारानी अहिल्याबाई होल्कर पुरस्कार के लिए आवेदन व नामांकन प्राप्त कर सम्पूर्ण उपलब्धियों व व्यक्तिगत विवरणों सहित प्रस्ताव व संस्तुति (सी0डी0सहित) शासन को उपलब्ध कराते हुए कृत कार्यवाही से अवगत कराने की अपेक्षा की गयी है। उन्होंने बताया कि आयुक्त महोदय द्वारा प्रेषित पत्र की प्रति संलग्न कर इस निर्देश से प्रेषित है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत उक्त पुरस्कार हेतु व्यक्तियों का प्रस्ताव व्यक्तिगत विवरण (सी0डी0सहित) एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि वांछित, सूचना शासन व आयुक्त महोदय को प्रेषित की जा सके।
No comments:
Post a Comment