Translate

Saturday, December 23, 2017

जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र संचालन हेतु 26 दिसम्बर प्रस्ताव प्रेषित कर सकते है

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी हरीश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनपद में जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र (डी0डी0आर0सी0) की स्थापना हेतु जनपद के इच्छुक स्वैच्छिक संस्थाओं जो रजिस्ट्रार, फर्म सोसाइटी तथा चिट्स फण्ड, बरेली तथा निदेशालय दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश लखनऊ से पंजीकृत है एवं स्वैच्छिक संस्था का पेन नम्बर प्राप्त किया हो और दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य कर रही हो। ऐसी स्वैच्छिक संस्थाएं जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र संचालन हेतु प्रस्ताव प्रेषित कर सकते हैं। जिला पुनर्वास केन्द्र संचालन हेतु उक्त संस्था के पास पर्याप्त मात्रा में भवन उपलब्ध हो, जिसमें चार कमरे एवं एक हाॅल हो, शौचालय इत्यादि की व्यवस्था हो। ऐसी स्वैच्छिक संस्थाएं जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र संचालन हेतु आवेदन व प्रस्ताव 26 दिसम्बर सांय 5 बजे तक अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध करा सकते हैं।





No comments: