Translate

Wednesday, December 20, 2017

भारत सरकार एवं राज्य सरकार के अधिकारियों ने जिले में भ्रमण कर जानी स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली । एम0डी0ए0 2017 कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत सरकार एवं राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा भ्रमण किया गया। जिसमें डा0 प्रियकान्ता नायक, सीनियर टेक्निकल आॅफिसर, एन0वी0बी0डी0सी0पी0, भारत सरकार ने सामु0स्वा0 केन्द्र, जतुआटप्पा में के ग्राम देदौर में, सामु0स्वा0 केन्द्र, खीरों के ग्राम सगुनी में, बछरांवा के ग्राम जलालपुर एवं इसिया में टीमों का निरीक्षण किया एवं डा0 विकास सिन्धु अग्रवाल संयुक्त निदेशक, फाईलेरिया, उ0प्र0, नोडल अधिकारी, राज्य सरकार एवं श्री अमित शुक्ला प्रयोगशाला प्राविद्यिज्ञ ने सामु0स्वा0 केन्द्र, हरचन्दपुर एवं नगर क्षेत्र में इन्दिरा नगर, विकास नगर की टीमों का निरीक्षण किया एवं श्री आशीष बाजपेई, स्टेट कन्सल्टेन्ट, क्षेत्रीय कार्यालय, भारत सरकार केन्द्रीय भवन, लखनऊ ने सामु0स्व0 केन्द्र, महराजगंज, अमांवा के ग्रामों में कार्य कर रही टीमों का निरीक्षण किया तथा अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, लखनऊ मण्डल, लखनऊ ने सामु0स्वा0 केन्द्र, सलोन का भ्रमण किया।उपरोक्त अधिकारियों ने समीक्षा बैठक के दौरान डा0 डी0के0 सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराया कि विगत वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष कार्यक्रम की गुणवत्ता में जनपद रायबरेली द्वारा आशातीत सफलता हासिल की है तथा जनमानस को काफी हद तक जागरूक करते हुए स्वयं के समक्ष डी0ई0सी0 एवं एलबेन्डाजाॅल का सेवन कराया।


No comments: