Translate

Wednesday, December 20, 2017

अपराध नियत्रंण हेतु यूपीकोका की नहीं, इच्छाशक्ति की आवश्यकता-अजय बाजपेयी

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली । राष्ट्रीय जनअधिकारी पार्टी (यु0) के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार बाजपेयी ने कहा कि उ0प्र0 में जब से भाजपा सरकार आयी है अपराधों में बेतहासा बढ़ोत्तरी हुई है। भगवा रंग का गमछा अपराधियों का कवच बन गया है। हत्या, लूट, बलात्कार, अपहरण, चेन स्नेचिंग, राहजनी चोरी, हत्या के प्रयास इतनी तेजी से बढ़े कि सूबे में जंगलराज कायम हो गया। अवैध खनन, भूमाफियाओं द्वारा सरकारी जमीनांे पर कब्जा भाजपाइयों की नियति बन गयी है। इस पूरे बढ़ते अपराध के लिए योगी सरकार दोषी है। अपराध नियंत्रण के लिए पर्याप्त कानून है। आवश्यकता है उन्हें पूरी इच्छा शक्ति से प्रभावी ढंग से लागू करने की न कि यूपीकोका कानून लाने की। इस यूपीकोका कानून के माध्यम से अन्याय के विरूद्ध आवाज उठाने वालों का उत्पीड़न किया जायेगा।आज अगर आप सुरक्षित है तो इसका कतई यह अर्थ नहीं है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था मजबूत है। इसका सीधा सा अर्थ है कि या तो आपको क्षति पहुंचाने का किसी ने मन नहीं बनाया या फिर आपको स्वयं की सुरक्षा व्यवस्था है। भाजपा सरकार में अपराधी खुले आम घूम रहे है। निर्दोषों को फर्जी मुकदमों में जेल भेजा जा रहा है। भाजपा सरकार के दौरान 387 इनकांउटर की घटनाये हुई इसके बावजूद अपराधों पर नियंत्रण नहीं है। इसका साफ अर्थ है कि इनकाउन्टरों में भाजपा नेताओं ने अपने विरोधियांे को निशाने पर लिया और पुलिसिया गठजोड़ से उनका काम तमाम कर दिया परन्तु अपराध की बढ़ती प्रवृत्ति की नब्ज को नहीं समझा।यदि उ0प्र0 सरकार चाहती है कि प्रदेश में जगलराज हटकर कानून का राज कायम हो तो उसे अपनी इच्छा शक्ति मजबूत करनी होगी। प्रदेश में अपराध नियंत्रण हेतु पर्याप्त कानून है। उन्हें बिना किसी भेदभाव के लागू किये जाने की आवश्यकता है। दुर्भाग्य है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के विरूद्ध दो दर्जन से अधिक एवं एक उप मुख्यमंत्री के विरूद्ध आधा सैकड़ा से अधिक गंभीर अपराधिक मुकदमें दर्ज है। ये मुकदमें किसी आन्दोलन के नहीं वरन अपराधिक कृत्यों के है। अधिकांश भाजपा सरकार से जुड़े लोग अपराधिक पृष्ठ भूमि से है।भाजपा सरकार में आने के बाद अपने मंत्रियों के ऊपर दर्ज मुकदमों की वापसी पर तेजी से कार्य कर रही है जो जनहित में नहीं है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति वी0आर0 कृष्णा अय्यर ने मुकदमा वापसी के एक फैसले में लिखा था कि न्यायालय कोई खेल का मैदान नहीं जहंा सरकार आते ही सरकार के मंत्रियों व सरकार से जुड़े लोगांे के मुकदमों की वापसी का खेल शुरू हो जाय। यह देश रूल आफ ला से चलेगा। न्यायिक अधिकारी सुनवाई के समय इस बात का ध्यान रखे। योगी सरकार अपने लिए मुकदमा वापसी और विरोधियों के लिए यूपीकोका इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।


No comments: