Translate

Wednesday, December 20, 2017

विकास खंड के सभागार में तहसील दिवस आयोजित

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी । कई वर्षों के बाद तहसील सभागार में तहसील दिवस का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता उप जिलाधिकारी माया शंकर यादव ने की  जिसमें सभी विभागों के अधिकारी के साथ काफी संख्या में फरियादियों की संख्या देखने को मिली गौरतलब है कि इससे पूर्व कई वर्षों से विकास खंड के सभागार में तहसील दिवस आयोजित किए जाते रहे हैं इस संबंध में उप जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील दिवस का आयोजन नियमत तहसील में ही होना चाहिए ब्लॉक की दूरी तहसील से काफी दूर है जिसमें फरियादियों के साथ में अधिवक्ताओं को भी आने जाने में काफी कठिनाई होती थी इस बात को ध्यान में रखते हुए अब मंगलवार को होने वाले तहसील दिवस तहसील में ही आयोजित किए जाएंगे इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक विजय आनंद ने कहा यह उप जिलाधिकारी का निर्णय स्वागतयोग्य है फरियादियों में ब्लॉक में महिला फरियादियों की संख्या दूरी ज्यादा होने के कारण कम रहती थी हम सब का प्रयास है कि तहसील दिवस में ज्यादा से ज्यादा फरियादी अपनी समस्या को लेकर आए और हम सब उन समस्याओं का निराकरण करा सकें इस तहसील दिवस में प्रमुख रुप से तहसीलदार दुबे जी ,न्यायिक तहसीलदार अतुल यादव ,उपखंड अधिकारी संजय कुमार ,स्वास्थ्य अधीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह ,पूर्ति निरीक्षक ललित पाठक, सीडीपीओ अभिषेक मिश्रा ,एसएसआई उमेश कुमार यादव ,सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: