Translate

Monday, December 11, 2017

शिकायती शिविर मे पुलिस के खिलाफ सैकड़ा पार कर गयी शिकायते

शिकायती शिविर मे पुलिस के खिलाफ सैकड़ा पार कर गयी शिकायते
                        
बिठूर से मधुकर मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

बिठूर। देश आजाद हो गया तो क्या व्यवस्था तो वही सड़ी गली है। आज बाबू पुरवा के इदगाह बगाही मे विश्व मानव-अधिकार दिवस पर विशाल शिकायती शिविर जिसमे प्रशासनिक अधिकारियो के कार्य की समीक्षा के उनके खिलाफ जनता की तरफ से आए शिकायती पत्रों का निस्तारण किया गया। शिविर का उदघाटन संस्था के चेयरमैन उस्मान अली ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।  उन्होने अपने संक्षिप्त उदबोधन में  शिकायती पत्र मे जिस विभाग या अधिकारियो का ज़िक्र किया गया है उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी और साथ ही कहा कि आज विश्व मानवाधिकार दिवस है जिस प्रकार चुनावो मे अपना अमूल्य मत दे कर सरकार बनाता है उसी प्रकार उसे अपने परिवार की या खुद अपनी समस्या के निराकरण के लिये अपील करना या शिक़ायत करना उसका मौलिक अधिकार है जिसे क़ोई नही उससे छीन सकता । इस मौके पर 102शिकायत अकेले राशनिग विभाग के खिलाफ शिक़ायती पत्र अलावा नगर निगम की कारगुजारी को खोलती 5शिकायत,तहसील की जमीन सम्बन्धी शिकायत 11 ,जलकर की 12,बिजली विभाग की 3 शिकायत तो पुलिस-प्रशासन के खिलाफ 7शिकायते लोगों ने दर्ज कराई। इस मौके पर प्रमुख रूप से डा तौहिद अहमद,मो वसीम,विशेष सचिव उ प्र नायब खान,अफताब आलम,मुन्ना,के एस राधा,नुसरत अली,राजेन्द्र गुप्ता,अभिषेक कटियार,सुन्दर पहलवान आदि मौजूद थे संचालन जिला कोडिनेटर अर्पित सिंह ने किया।

No comments: