Translate

Monday, December 11, 2017

बिठूर के घाट परिणाम नवीन को श्रद्धांजलि अर्पित की

बिठूर के घाट परिणाम नवीन को श्रद्धांजलि अर्पित की    
      
बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिठूर  । समाज उन्ही को सम्मान देता है जो समाज के लिए कुछ करते है।उन्हीं मे थे बिल्होर के रहनेवाले एवं हिंदुस्तान समाचार पत्र के लीड संवाददाता नवीन गुप्ता जिनकी निरसंस हत्या गत 30 तारीख़ को दिन दहाडे तब हत्यारे धात लगाकर करदी थी जब वे अपनी गारमेन्ट की दुकान से नगर ही मे कही जा रहे थे। समझने वाली बात यह है कि जानकारी के बाबजूद स्थानीय कोतवाली पुलिस शांत रही।आज उनके आत्म शान्ति के लिये गंगा जलजीव सुरक्षा समिती के सदस्यों एवं जन अधिकार एसोसिएशन के कार्य करताओ ने गंगा मे पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की अलावा दीपक प्रवाहित कर प्रार्थना करते इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रदीप शुक्ला,रामेश्वर बाबा,बच्चा तिवारी  ,राजू दीक्षित,आदि मौजूद थे।

No comments: