Translate

Sunday, December 24, 2017

एतिहासिक स्थल पर अपनी प्रस्तुती दे खुद को गौरवान्वित बताया

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिठूर  । पत्रकार वार्ता मे पद्मश्री  हरिहरन ने कहा इससे पहले कानपुर कार्य क्रम मे आ चुका हूँ पर जो आज आत्मिक संतुष्टि मिली वह इससे पहले नही मिली उन्होने कहा कि जिन वीर सेनानियों ने इस देश की आज़ादी के लिए ख़ुद को इस धरा की माटी मे समाहित कर दिया। आज देश वासी गर आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं वो उन स्वतंत्रता के दीवानों की क्रिपा है। जिन्हे बस यदा कदा देश वासी याद कर लेते हैं उन्होने कहा यूँ तो 1940 से गीत संगीत खासकर फिल्म लाइन मे नित नए गीत दे संगीत जिसे मै साधना मानता हूँ। पर अब पश्चिमी संगीत का चलन युवाओं मे बढता जारहा है। पर जो भारतीय संगीत मे सुख और आत्मा को शांति मिलती है।वह पाश्चात्य संगीत मे कहाँ उन्होने बताया कि सन 2014 में कानपुर एक कार्य क्रम मे आया था।उन्होंने कानपुर को चमडे का बडा औद्योगिक केंद्र बताया उन्होने अफसोस जताया कि यहाँ  का कपड़ा उद्योग राजनीति की भेंट चढ़ गया उन्होने अपेक्षा जताई की वह समय भी आएगा जब बन्द पडे उद्योग फिर चालू किए जाएगे। उन्होने अपनें पुत्र अक्षय हरिहरन हवाला देते हुए कहा कि वह नव वर्ष 2018 में कानपुर एक कार्य करने का इच्छुक है
उन्होने कहा कि अगले साल एडीएम लाँच होने वाली अलावा सरस्वती चालीसा जिसे आज तक लोगो ने नही सुना अब सुनेंगे कार्य क्रम मे बिठूर विधायक अभिजीत सिंह "साँगा " नगर अध्यक्षा डॉ निर्मला सिंह,अधिशाषी अधिकारी श्रीमती गर्गी त्यागी आदि मौजूद थे।

No comments: