फिरोजाबाद।। जनपद के ग्राम हिम्मतपुर में श्री विशम्बर सिंह बघेल की अध्यक्षता में बिजली का कनैक्शन लेना हुआ आसान का शिविर कैम्प लगाया गया जिसमें चीफ गैस्ट के रूप में आये श्री हनुमन्त सिंह ( उर्फ )गुड्डू बघेल जी ने पी एम मोदी जी द्वारा चलाईं योजना के बारे में बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने गरीबों के लिए मुफ्त बिजली की जो योजना बनाई है उसमें हर गाँव के लोग निकट के विधुत शिविर में शीघ्र जाये और नाम, पता, और मोवाइल नम्बर व आधार कार्ड मतदाता पहचान पत्र व वाहन चालक लाइसेंस अथवा, बैंक एकाउंट की प्रति साथ लाये और तत्काल कनैक्शन पाये इस शिविर के चलते ग्राम हिम्मतपुर में करीब 100 कनैक्शन वितरित किए । कार्यक्रम में मनोज कुमार ( अधिसाशी अभियन्ता ) राजवीर सिंह ( उपखण्ड अधिकारी ) प्रवीन कुमार बघेल ( अवर अभियंता प्रभारी) कौशल किशोर ( टी जी टू ) अन्य सम्बधा कर्मी व शिव शंकर शर्मा उर्फ ( वन्टू ) भाजपा व नेता गण, वही सहयोग रहा प्रधान श्री यादवेन्द्र सिंह चौहान आदि मौजूद रहे ।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment