Translate

Thursday, December 21, 2017

पीसी 2 की कार पलटने से दरोगा सहित दो सिपाही घायल

शिकोहाबाद,फिरोजाबाद । थाना नसीरपुर क्षेत्र में बीआईपी डयूटी पर गई पीसी टू की कार गाय से टकराकर पलट गई। हादसे से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। मौके पर लोगों की भीड एकजुट हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल दरोगा सहित दो सिपाहियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जहा पर पुलिसकर्मियों का उपचार जारी है। एचसीपी नेत्रपाल सिह पुत्र श्रीपाल निवासी मोहरी हाथरस शिकोहाबाद थाने में पीसी 2 पर तैनात है। वह शुक्रवार को सिपाही बेनी सिह, आनंद कुमार के साथ राष्ट्रीय अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमाशंकर कठेरिया को एक्सप्रेस वे पर वीआईपी डयूटी में गए थे। पुलिसकर्मी डयूटी को अंजाम देकर वापस थाने के लिए लौट रहे थे इसी दौरान नसीरपुर क्षेत्र में पीसी 2 की कार एक मरी हुई गाय से टकरा गई। हादसा होते ही कार पलट गई। हादसे में तीनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर लोगो की भीड जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच गई। पुलिस ने घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए सयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहा पर पुलिसकर्मियों का उपचार किया जा रहा है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: