Translate

Thursday, December 21, 2017

साइबर ठग द्वारा 25 हजार रूपये निकाले गए

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना  शिकोहाबाद में अपने को बैंक कर्मचारी बताकर एक व्यक्ति से उसके एटीएम का पासवर्ड जानकर एक ठग द्वारा खाते से 25 हजार रूपये की रकम निकाल ली गई। इस संबंध में थाना पुलिस से शिकायत की गई है। बताते चले कि नगर के मौहल्ला खेड़ा निवासी देवेंद्र यादव पुत्र राजवीर सिंह का बैंक आंफ बड़ौदा में एटीएम खाता है। देवेंद्र के मोबाइल पर एक फोन आया। उसने अपने आपको बैंक आंफ बड़ौदा का बताते हुए कहा कि आपका एटीएम खाता बंद हो गया है। आप अपना एटीएम नंबर व आधार कार्ड नंबर बतायें। नंबर जानने के एक घंटे के अंदर से ठग द्वारा 25 हजार रूपये निकाल लियेे गये। मोबाइल पर मैसेज आने पर जानकारी हुई। इस पर बैंक जाकर रोक लगवाई।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: