Translate

Thursday, December 21, 2017

अधिवक्ताओं ने मुंसिफी शिकोहाबाद बापसी की माँग को दोहराया

शिकोहाबाद। शिकोहाबाद रेवेन्यू वार एसोशियेशन व मुंसिफी वापस लाओं संघर्ष समिति के सयुक्त तत्वावधान में मुंसिफी शिकोहाबाद को वापस शिकोहाबाद में शिफ्ट कराने एँव उसकी नई बिल्डिंग के निर्माण को लेकर आज शिकोहाबाद के अधिवक्ताओं ने एक दिवसीय हड़ताल का आवाहान किया एक बैठक वार अध्यक्ष ब्रजेश चन्द्र यादव एड0 की अध्यक्षता में आहूत की गयी जिसमें वक्ताओं ने कहा कि 160 वर्ष पूर्व स्थापित मुंसिफी को उसकी बिल्डिंग को जर्जर हालत में बताकर आज ही की तारीख 19 जनवरी 2004 को अस्थाई रुप से जिला मुख्यालय स्थापित करा दिया था उस समय यहाँ के अधिवक्ताओं को आम जनता को आश्वासन दिया गया था कि जैसे ही नई बिल्डिंग बन जायेगी मुंसिफी को बापस शिकोहाबाद शिफ्ट करा दिया जायेगा , कई वार मुंसिफी शिकोहाबाद इमारत के निर्माण के लिये निरीक्षण भी विभिन्न जूडिशीयल मजिस्ट्रेटों व्दारा किया जा चुका है लेकिन अभी तक मुंसिफी की बिल्डिंग का निर्माण नही आरम्भ हो पाया, बैठक के उपरान्त महासचिव राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में अधिवक्तागण माननीय मुख्य न्यायाधीश इलाहाबाद को संबोधित ग्यापन तहसील दिवस में उपस्थित जिलाधिकारी फिरोजाबाद नेहा शर्मा को दिया और माँग की शिकोहाबाद वासियों को सस्ता और सुलभ न्याय के लिये मुंसिफी की नई बिल्डिंग का निर्माण कराकर मुंसिफी को बापस शिकोहाबाद शिफ्ट कराया जाये ,इस अवसर पर वेदप्रकाश , कपिल श्रीवास्तव , राजेश कुमार यादव  , कृष्ण अवतार ,  वेदेन्द्र शर्मा  , प्रकाश चन्द्र ,सोमेन्द्र वघेल , अनिल कुमार , रामकिशोर , अशोक यादव , वीरेन्द्र सिंह  ,  रवीन्द्र श्रीवास्तव  , दिनेश , नरेश बाबू  , रक्षपाल सिंह  , सुखवीर सिंह  , महेश कुलश्रेष्ठ  , संजीव , दिनेश कुलश्रेष्ठ  , राजेन्द्र प्रसाद शर्मा , बी.एस.चौहान , राहुल यादव आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: