Translate

Friday, December 22, 2017

गंगा महोत्सव का शुभारम्भ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

बिठूर।कई सालों बाद एक बार फिर गंगा महोत्सव का शुभारम्भ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इससे पहले वे हेलीपैड पर हैलीकॉप्टर से उतरे और कार द्वारा स्थानीय नाना राव स्मारक पार्क पहुचे यहाँ उन्होने सबसे पहले वीर सेनानी नाना साहब की मूर्ती पर माल्यार्पण किया बाद तात्या टोपे की प्रतिमा रानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर माला चढाई। यहाँ से वे गंगा पूजा स्थल  पहुचे यहाँ उन्होने स्वच्छता अभियान के चलते एक भी फूल की पत्तियाँ न बहने दी चूनर भी प्रतीकात्म रूप से चढाई और लोगो से गंगा को साफ रखने के लिए प्रयास की अपील की। बताते चले सन 1992 जब उत्तर प्रदेश की नगर विकास मंत्री थी प्रेमलता कटियार और सांसद थे पं श्याम बिहारी मिश्रा और लेखक स्वयं बजरंग दल संयोजक थे तब बिठूर गंगा महोत्सव का शुभारम्भ हुआ था। वेगाट्रवेल्स के सहयोग से पहली बार खास कर बिठूर वालो ने जहाँ शहनाई वादक बिस्मिल्ला खां ने जो सुर छेड़े थे उनकी गूंज आज भी इस वीर भूमि की माटी को छूकर अपने पर इतराती है। सिलवर स्क्रीन की मलिका स्वप्नशुन्दरी हेमामलिनी के पैरो की थिरकन आजभी लोगो को मदहोश करने का मुद्दा रखती है माना कि वर्तमान मे वे भाजपा सासद है।भी कलाकारों को जुटाने और महोत्सव को निखारने का प्रयास नीरज श्रीवास्तव करते थे वही काम आज भी वो बखूबी कर रहे है । कुछ वर्षों से यह महोत्सव राजनीति की भेट चढ़ गया था खैर सीएम योगी जी ने एकबार दीप प्रज्ज्वलित कर कार्य क्रम को आगाज दिया है। इस मौके पर सांसद देवेन्द्र सिंह,विधायक अभिजीत सिंह जिलाधिकारी एवं प्रशासनिक अमला के नगर अध्यक्षा डॉ निर्मला सिंह आदि मौजूद थे।

No comments: