Translate

Friday, December 22, 2017

ठंड से ठिठुरते जरूरतमन्द लोगो को युवा सर्व कल्याण समिति की ओर से बाटें गये कम्बल व भोजन के पैकेट

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शाहजहाँपुर। युवा सर्व कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की ओर से रात्रि 10 बजे ठण्ड से ठिठुरते ज़रूरतमंदो को बस अड्डे,रेलवे स्टेशन,बाबा विश्वनाथ मंदिर,फैक्ट्री मंदिर,बाबा बनखंडी नाथ मंदिर, में ठण्ड से ठितुरते रात्रि गुजार रहे ज़रुरतमंद लोगो को कम्बल व भोजन के पैकेट प्रबंध प्रभारी केशव गुप्ता व महासचिव विकास वर्मा के नेतृत्व में समिति की 12 सदस्यीय टीम ने वितरित किये| इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों ने कहा शाहजहांपुर का ज़रूरतमंद व्यक्ति ही समिति व समाज का उत्तरदायित्व है| जिसके लिए समिति हमेशा तत्पर है, किसी भी हाल में ज़रूरतमंदों को आभाव की स्थिति पैदा नहीं होने दी जाएगी, समिति हर सम्भव मदद पूरी क्षमता के साथ करती रहेगी, अध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव व उपाध्यक्ष हिमांशु रस्तोगी के संयुक्त संरक्षण हुए कार्यक्रम का आयोजन कोषाध्यक्ष अभिषेक वर्मा व सचिव राबिन गुप्ता ने किया, अंत में आभार सदस्य प्रकुल सिंह (मंगल) व सदस्य प्रांजल मिश्रा ने दिया कार्यक्रम को सफल बनाने में सदस्य व सलाहकार तापस गुप्ता सदस्य विकास सिंह, श्वेत रस्तोगी, रमेश वर्मा व सभी अद्रश्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

No comments: