घाटों की सफाई कर लोगो को जागरूक किया
बिठूर से मधुकर मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिठूर । सफाई को लेकर पीएम मोदी ने जो अलख जगाई उसका असर काफी समय से दिख रहा है जन अधिकार एसोसिएशन एवं स्पर्श गंगा की टीम अलावा स्वच्छता प्रोत्साहन समिती के कार्य करताओ ने तुलसीराम घाट,महिला वस्त्र परिवर्तन घाट,बारहदरी आदि घाटों की सफाई कर लोगो को जागरूक भी किया गया। बताते चले स्पर्श गंगा टीम के प्रोत्साहन पर हरिद्वार,मथुरा आदि तीर्थों में भी जागरूकता आ गयीं हैं वहां पर भी इसी तरह अब सफ़ाई करवाई जाती है। इधर स्थानीय नगर पंचायत की जागरूक एवं जुझारू अधिशाषी अधिकारी श्रीमती गर्गी त्यागी ने बाकायदा टीम का गठन किया है। आज प्रदीप कुमार शुक्ला, रामेश्वर बाबा,राजूबाबा,बच्चा तिवारी,सुनील पाण्डेय,कल्ला,मोहित ,आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment