Translate

Sunday, December 24, 2017

कैदियोें को मानक के अनुरूप सभी सुविधायें उपलब्ध करायें

फ़िरोज़ाबाद ।।आज जिलाधिकारी नेहा शर्मा, जनपद न्यायधीश पी0के0 सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार का भ्रमण कर वहा पर व्यवस्थायें देखी और जेल मे बन्द कैदियों को होने वाली समस्याओं की भी जानकारी ली। उन्होने जेल अधीक्षक मो0 अकरम खान को निर्देश दियें कि कैदियोें को मानक के अनुरूप सभी सुविधायें उपलब्ध करायें और उन्हें होने वाली समस्याओं का शीघ्र ही निराकरण करायें। उन्होने जेल मेे स्थित महिला बैरक नाबालिग बच्चोे की बैरक और व्यस्क कैदियों की बैरक के साथ अस्पताल व पाकशाला भी देखी। जनपद न्यायधीश ने जेल में बन्द कुछ विचाराधीन बन्दियों जिन्हें विधिक सहायता की आवश्यकता थी अथवा जिनके पैरोंकार नही थें, उनके नाम नोट करके विवरण प्रेषित करने के निर्देश जेल अधीक्षक को दियें जिससे उनके लियें आवश्यक विधिक सहायता उपलब्ध करायी जा सकें। कैदियों के कोर्ट स्तर पर विलम्बित मामलों की जानकारी लेकर उन्होने सभी का विवरण तलब कराते हुये शीघ्र निस्तारण का आश्वासन भी दिया। उन्होने जिला कारागार में अस्पताल का भ्रमण कर इलाज करा रहें  बीमार बन्दियों की भी व्यवस्थायें देखी और आवश्यक प्रबन्ध कराने के निर्देश दियें। जिन कैदियों को इलाज के लियें बाहर  रिफर किया गया है उनके लिये शीघ्र स्कार्ट उपलब्ध कराते हुयें इलाज के लिये भेजने के निर्देश भी दियंे। उन्होने कहा कि विधिक सहायता के अभाव मेेें किसी भी विचाराधीन कैदी के मामले में विलम्ब नहीं होना चाहिये।जिलाधिकारी, जिला जज और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार में पाकशाला जाकर कैदियों के लिये बनाये जा रहे खाने की गुणवत्ता भी देखी और खाने की पर्याप्त पोषकता मानक के अनुरूप रखे जाने के निर्देश भी दियें। उन्होने जेल के सम्बन्धित दस्तावेजो का भी निरीक्षण किया।उन्होने बैरकों की साफ-सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं को देखकर सन्तोष भी व्यक्त किया। भ्रमण के दौरान जेल अधीक्षक मो0 अकरम खान भी मौजूद रहें।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: