फ़िरोज़ाबाद।शिकोहाबाद । । थाना क्षेत्र के गांव नौशहरा पुल पर एक बाइक तेजी से खड़े ट्रक में घुस गयी। जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। एक की शिनाख्त तो हो गयी, जबकि दूसरा अज्ञात में दर्ज है। बताया गया है दूसरा वृद्ध बाइक सवार संग इटावा दवा लेने आया था तो बाइक सवार अपनी पत्नी को लेने सिरसागंज के गांव सींगेमई जा रहा था। वहीं दूसरे हादसे में मैजिक की टक्कर से बोलेरो की चपेट में आया साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल लाया गया है। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के नगला बलुआ निवासी 32 वर्षीय विमल जाटव पुत्र मानिक चंद्र कई महीनों से इटावा किराये पर अपनी बीबी बच्चों संग रहकर किसी कारखाने में काम कर रहा है। कुछ दिनों पूर्व उसकी पत्नी अपने मायके सींगेमई गई थी। जिसे बाइक द्वारा वह इटावा से लेने आ रहा था। उसके साथ इटावा का ही एक वृद्ध जिसको शिकोहाबाद दवा लेनी थी, बाइक पर बैठ गया। बाइक विमल चला रहा था। दोपहर तेज गति से बाइक एक खड़े ट्रक में थाना शिकोहाबाद क्षेत्र नौशहरा रोड पर घुस गयी। जिससे बाइक सवार विमल व वृद्ध की मौत हो गयी। हालांकि उस वृद्ध का नाम इटावा निवासी वीरेंद्र यादव बताया जा रहा है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेजा गया। जहां विमल की पत्नी सुशीला, माॅ शारदा व उसके परिजन भी पहुंच गये। जिनका रो रोकर बुरा हाल था। विमल अपने पीछे 1 वर्षीय पुत्र अभि को रोता विलखता छोड गया है। वहीं दूसरे हादसे में थाना जसराना क्षेत्र चैनसुख नगला दिहुली निवासी 32 वर्षीय राजाबाबू पुत्र कमलेश साइकिल द्वारा कहीं जा रहा था। इसी दौरान दिनौली गोरवा एटा शिकोहाबाद रोड पर पीछे से मैजिक ने टक्कर मार दी तो आगे चल रही बोलेरो की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आनन-फानन में उपचार को जिला अस्पताल लाया गया। जहां हालत गंभीर बनी हुई है।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment