फ़िरोज़ाबाद।। बिजली विभाग के कर्मचारी किस तरह अपनी मनमानी कर रहे हैं वह एक व्यापारी आनंद गुप्ता की पीड़ा से सामने आया हैं। उन्होंने बताया नौ दिसम्बर को एक विद्युत कर्मचारी बौहरान गली स्थित उनके गोदाम पर आया और कॉमर्शियल नया मीटर लगाया गया । पर उसने सील नहीं लगायी अब उससे कहते कहते छह दिन हो गए अभी तक नहीं लगाया। कहना है वह अब पांच सौ रुपये सील लगाने के मांग रहा है। आगे कहा अगर कोई उपभोक्ता सील खोल दे तो उसके खिलाफ तुरंत एफआईआर हो जाती है अब विद्युत विभाग के कर्मचारी खुला छोड़ जाए और रिश्वत मांगे तो उन पर क्या कार्यवाही होनी चाहिए। हैरत की बात यह रही जब वे अधिशाषी अभियन्ता बृजेश कुमार के पास अपनी शिकायत करने गए तो कई घंटे तक वे यही पता लगाते रहे कि किसने मीटर बदला है। अब ये लापरवाही नहीं तो और क्या कि उन्हें खुद पता नहीं कि विभाग का कौन कर्मचारी क्या कर रहा है। बहरहाल उस कर्मचारी का नाम वरुण बताया गया है। अधिशाषी अभियन्ता ने उनकी समस्या कल तक दूर कराने का आश्वासन् दिया है।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment