फिरोजाबाद। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मनोज कुमार द्वारा पुलिस पेंशनर्स के साथ पुलिस लाइन्स सभागार में एक गोष्ठी की गयी जिसमें पुलिस पेंशनर्स में से ही उनके अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष को गोष्ठी में आये पेंशनरों द्वारा चुना गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पेंशनरों से कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में सुझाव व सहयोग मांगा तथा किसी भी परेशानी में कभी भी मिलने के लिये आश्वस्त किया तथा पुलिस कार्यालय में ही उनकी समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुये एक अत्याधुनिक कार्यालय खोलने के लिये आश्वासन दिया एवं पेंशनर्स के लिये एक-एक पहचान पत्र भी निर्गत करने के लिये सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही जनपद के सभी पेंशनर्स को 26 जनवरी 2018 की गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिये भी आमंत्रण दिया।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment