Translate

Saturday, December 16, 2017

16 वर्षीय युवक की छत से गिरकर मौत

फ़िरोज़ाबाद । थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव नगला हीरामन निवासी रामनिवास यादव का 16 वर्षीय पुत्र अंकित थाना शिकोहाबाद क्षेत्र यादव कालोनी निवासी वीरेंद्र यादव के मकान में किराये पर रह रहा था। यहाँ के पक्का तालाब के पास स्थित प्रहलाद रॉय टिकमानी इंटर कॉलेज से वह इंटर कर रहा था। बीती देर रात उसकी छत से गिरकर मौत हो गयी। शव को मौके पर पहुँची पुलिस जिला अस्पताल लेकर आई। यहाँ आज सुबह परिजनों में उपस्थित ताऊ सतीश चंद्र यादव ने बताया उसका कमरा ऊपर ही था तो रात को लघुशंका के लिए निकला था तभी गिर गया। समाचार लिखे जाने तक जिला अस्पताल में माता पिता नहीं पहुँचे थे। चर्चाएं रही अगर ऊपर कमरा था तो क्या लघुशंकालय बिलकुल छत की किनारी पर था जो छात्र गिर गया। इसलिए संदिग्ध मौत माना जा रहा है पर परिजनों ने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया। पुलिस का कहना है शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। जिसके बाद आगे की स्थिति पता चलेगी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: