Translate

Saturday, December 9, 2017

जिला अस्पताल में भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत  पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा : रा जा पा के राष्ट्रीय महासचिव

जिला अस्पताल में भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत  पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा :  रा जा पा के राष्ट्रीय महासचिव

शाहजहांपुर। रा जा पा के राष्ट्रीय महासचिव रामचेतन त्यागी जी महाराज ने सरकारी  जिला अस्पताल में पहुँच कर मरीजो की तमाम शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए मरीज से पूछ ताछ की तो मरीजो ने बताया की डाक्टर बिना  रूपय लिए नहीं देखाते हैं और दबाईया  बहार से प्राइवेट मेडिकल से लिख देते हैं जहाँ पर बड़ी कमीशन डाक्टरो की होती हैं      डाक्टर अस्पताल में  मरीजो को ना देख कर अपने प्राइवेट कमरो पर देखते है यदि गरीब रुपये देने योग्य नहीं है और किसी भी अधिकारीयो से शिकायत करता है तो डाक्टर व स्टाप नर्स गरीब बेसहरा मरीजो को जबरदस्ती अस्पताल से छुट्टी कर भगा देते हैं जो गरीब बेसहारो की कोई भी अधिकारी नेता सुनने बाला नहीं है परन्तु राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि राजापा का एक एक कार्यकर्ता गरीब बेसहराओ की अपना लहू देकर भी मदद करेगा गरीबो के साथ हो रहा भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत  पर बर्दाश्त नहीं करेगा क्यों ना इन लोगों के प्रति अपना बलिदान देना पडे ,वो भी कम होगा। इस मौके पर रा जा पा के तामाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शाहजहांपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: