अमरी घाट पर बने पुल के बीचो-बीच एक बड़ा गड्ढा हो जाने से किसी भी दिन बड़ा हादसा
मोहम्मदी खीरी।। मोहम्मदी से बाबा टेढे नाथ मंदिर को जाने वाले मार्ग पर अमरी घाट पर बने पुल के बीचो-बीच एक बड़ा गड्ढा हो जाने से किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है इस गड्ढे की ओर से जिम्मेदार अपनी आंखें बंद किए बैठे हैं। बताते चले कि मोहम्मदी से ग्राम बहादुर नगर पकरिया होकर बाबा टेढ़े नाथ जाने वाले मार्ग पर अमरी घाट पर गोमती नदी पर एक पुल बना है पिछले कुछ दिनों से उक्त पुल के बीचो-बीच एक ढाई 3 फुट चौड़ा गड्ढा हो गया है इस गड्ढे में से नीचे नदी की गहराई साफ दिखती है गड्ढा इतना बड़ा है कि कोई आदमी इससे नीचे गिर कर हादसे का शिकार बन सकता है उक्त मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोग निकलते हैं इसके अलावा अमावस्या व सोमवार को भगवान शिव के दर्शन करने वाले श्रद्धालु प्रातः काल से रात्रि तक आते-जाते रहते हैं कई दिनों से पुल के बीचों बीच बने इस गड्ढे पर किसी भी जिम्मेदार की नजर नहीं पड़ी है कि वह इस गड्ढे को पटवा कर रास्ते को सही करें शायद जिम्मेदारों को किसी दुर्घटना का इंतजार है।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment