महिला जागरूकता अभियान की रैली निकालकर महिलाओं को जागृत करने का किया गया प्रयास
मोहम्मदी-खीरी। महिला सशक्तिकरण के संदर्भ में जनपद लखीमपुर खीरी में चलाए जा रहे हैं जागरूकता अभियान के तहत मोहमदी कोतवाली पुलिस के माध्यम से आज विभिन्न कॉलेजों की छात्राओं ने सम्मिलित होकर नगर के प्रमुख मार्गो से महिला जागरूकता अभियान की रैली निकालकर महिलाओं को जागृत करने का प्रयास किया जिसमें जे पी इंटर कॉलेज, पी डी इंटर कॉलेज ,युग निर्माण कन्या इंटर कॉलेज, दून पब्लिक स्कूल , पीआरएस ,जी आई सी इंटर कॉलेज ,की लगभग 1000 छात्रों ने मेला मैदान में एकत्र हुई जहां पर रैली को पुलिस उपाधीक्षक विजय आनंद और कोतवाल डीके सिह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया छात्राओं के हाथ में स्लोगन लिखी पटटिया थी जिसमें महिला जागरूकता अभियान के तहत जागृत करने का प्रयास किया गया यह रैली नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई कोतवाली पहुंची जहां पुलिस उपाधीक्षक विजय आनंद ने कहा कि छात्राओं और महिलाओं को आत्म सम्मान के लिए अपराध के विरुद्ध डटकर मुकाबला करना चाहिए बालिका एवं छात्राएं के लिए पुलिस हमेशा आप की सुरक्षा के लिए तत्पर रहेगी प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने कहा कि समाज में फैली बुराई के प्रति बालिकाओं को आगे आना होगा उन्होंने कहा यह जागरुकता रैली इसलिए निकाली जा रही है जिससे समाज में महिलाओं में जागरुकता आए तथा सुरक्षा की भावना पैदा हो उन्होंने कहा सशक्त नारी सशक्त भारत तथा यह भी कहा कि हमें गर्व करना चाहिए हमारे देश में रक्षा मंत्री एक महिला है इस रैली में प्रमुख रूप से s s i उमेश्वर कुमार यादव कस्बा इंचार्ज जे पी यादव आरझी अजय दीप सहित नगर पुलिस की पूरी टीम और सभी विद्यालय के शिक्षक और शिझकाऐ भी मौजूद रही अंत में प्रभारी निरीक्षक ने सभी का धन्यवाद देते हुए आए हुए सभी विद्यालयों के छात्रों को सूझम जलपान भी कराया ।
मोहम्मदी , लखीमपुर खीरी से आकाश सैनी समीर की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment