मुख्य मार्गो पर राहगीरो का निकलना मुश्किल, प्रशासन मौन
मोहम्मदी-शासन प्रशासन की उदासीनता के चलते अतिक्रमण रूपी दानव ने नगर को अपनी चपेट मे ले रखा है ।जिससे मुख्य मार्गो पर राहगीरो का निकलना मुश्किल हो गया है ।रामलीलागेट से होकर तालिबअली चौराहा , अस्पताल रोड, बाजारगंज ,सब्जी बाजार, शुक्लापुर रोड , गुलौली रोड आदि रास्तो पर जाम जैसी स्थिति बनी रहती है स्कूल जाने वाले बच्चो को काफी परेशानी का सामना करना पडता है ।अतिक्रमण के चलते आए दिन जामजैसी स्थिति बनी रहती है । पैदल चलने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।वहीं कई लोग इस अतिक्रमण रूपी दानव की चपेट मे आकर असमय काल के गाल मे भी समा चुके है। नगर के बरबर चौराहे से बाजार गंज व बाजार रोड पूरी तरह से अतिक्रमण की चपेट मे है जिससे आवा गमन वाधित होता है।आए दिन छोटी बडी दुर्घटना ये होती रहती है ।पूर्व मे कई बार तत्कालीन उपजिलाधिकारी ने नगर को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया।पर हर बार किसी न किसी कारण के चलते उस अभियान को रोकना ही पडता है इन कारणों का पता आम जनता को नही मिल पाता है ।जनता ने जिला प्रशासन से अतिक्रमण हटवाए जाने की बात कही है । जनता सिर्फ नगर को अतिक्रमणमुक्त देखना चाहती है।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment