Translate

Wednesday, December 13, 2017

24 छात्राओं को साइकिल वितरित



अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर । जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने कैम्प कार्यालय में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कलान की 24 छात्राओं को साइकिल वितरित की। इस  अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 24 वालिकाओं को जिन्होंने कक्षा 8 उत्तीर्ण कर लिया है उन सभी बालिकाओं को आगे की पढाई जारी रखने हेतु विद्यालय को जाने व आने की सुविधा हो सकेगी। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के उपरान्त अपने भविष्य को उज्जवल बना सकेगी। उन्होंने कहा कि इसी तरह 16 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका बिद्यालयों की सभी जिन्होनें कक्षा 8 पास कर लिया है उन सभी बालिकाओं को साइकिल दिये जाने का प्रस्ताव है। छात्राओं ने जिलाधिकारी को अपने हाथों से निष्प्रयोज्य वस्तुओं से मन्दिर बनाकर दिया। जिलाधिकारी ने सभी बालिकाओं से कहा कि आगे की पढाई करने के बाद क्या बनेगी तो सभी बालिकाओं ने बताया कि पुलिस, अध्यापक, डाक्टर, इंजीनियर, वकील आदि बनेगें। इस अवसर पर बालिकाओं ने मिलकर झांकियां बनाकर प्रस्तुत की। जिलाधिकारी ने वार्डेन को निर्देश दिये कि सभी बालिकाओं को टाटा स्काई चालू रखते हुए छात्राओं को दिखाकर उन्हें पढायें टाटा स्काई के माध्यम से अंग्रेजी के वल्र्ड मैप, नेशनल हिस्ट्री, भूगोल गणित के साथ ट्रेनों व प्लेन में चलने की जानकारी अवश्य ही करायें। उन्होंने टाटास्काई चलने की जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने वार्डेन को निर्देश दिये कि छात्राओं को पढाई के साथ साथ सामान्य ज्ञान तथा आगे वढकर क्या बनेगी उसकी जानकारी अवश्य ही करायें जिससे छात्राओं को ज्ञान हो सकें। जिलाधिकारी ने वार्डेन को यह भी निर्देश दिये कि जिन छात्राओं को साइकिल मिली है वह छात्रायें आगे की पढाई करने के लिए एडमीशन कराया है या नही इसकी जानकारी समय समय पर करती रहे। क्योकि यह साइकिल इसलिए दी गई है  िकवह आगे पढाई के लिए पैदल न जाकर साइकिल से पढने जाये।इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक के0 एल0 वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार, सहायक एवं वित्त लेखाधिकारी प्रेम पाल सिंह, सी0 एन0 डी0 एस0 के पी0 एस0 वर्मा, जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय स्टैनो अनुराग पाल, स्काउड गाइड की दपिन्दर कौर, कैप्टन निकहत परवीन, वार्डन विजय लक्ष्मी, संगीता सिंह, कमलेश सागर, राजेश, योगेश, मीना, सोहन शुक्ला, विेवेक सिंहआदि उपस्थित रहे।

No comments: