मैक्स गाड़ी ने मारी बाइक सवार को टक्कर ,एक युवक की मौके पर मौत
फ़िरोज़ाबाद। जनपद के थाना रामगढ़ क्षेत्र के गांव भीकनपुर निवासी 30 वर्षीय सनी पुत्र मुन्नालाल अपने साथी हरदेश और रिन्कू के साथ बजाज बाइक पर शिकोहाबाद से वापस अपने घर के लिए आ रहा था। इसी दौरान थाना मक्खनपुर क्षेत्र नबादा रोड मेला वाले बाग़ पर पीछे से तेज गति से आ रही मैक्स गाडी ने टक्कर मार दी। जिसमे सनी की मौके पर ही मौत हो गयी और हरदेश और रिन्कू घायल हो गए। घटना के दौरान मौके से गुजर रहे सीओ सिरसागंज अजय कुमार के संज्ञान में आने पर उन्होंने तत्परता दिखाते हुए थार मोबाइल पुलिस द्वारा शव व घायलो को जिला अस्पताल भिजवाया। ताकि बीते दिन जैसी कोई घटना घटित न हो। ज्ञात हो विगत दिवस यहीं सड़क हादसे के बाद पुलिस के देरी से पहुचने के कारण जाम व हंगामे के हालात हो गए थे। मैक्स चालक मौके से फरार हो गया।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment