रायबरेली से जावेद आरिफ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
परशदेपुर रायबरेली । नगर पंचायत परशदेपुर के कार्यालय प्रांगण मे शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। पूरा मन्च भाजपा मय था, जन समुदाय से खचाखच भरे पण्डाल मे नवनिर्वाचित चेयरमैन विनोद कुमार कौशल का 51 किलो की माला पहना कर कमलचन्द्र वैश्य व भाजपा की तरफ से स्वागत किया गया। आये हुए अतिथियो का अधिशासी अधिकारी पवन किशोर ने माला पहना कर स्वागत किया और उनसे शपथ दिलाने का आग्रह किया। पूर्व समाज कल्याण मंत्री व बर्तमान सलोन बिधायक दलबहादुर कोरी ने अपने सम्बोधन मे कहा है कि सबका साथ, सबका बिकास उनकी पार्टी का नारा है। हिन्दू -मुसलमान सभी लोगो ने बढचढ वोट दिया है। जनता परिवर्तन चाहती है। नगर पंचायत परसदेपुर को एक आदर्श नगर पंचायत बनाना है। इसके लिए जो भी करना होगा करूंगा। यहा के कर्मचारियो को आगाह करते हुए सख्त लहजे मे कहा है कि बिनोद कुमार कौशल की अनुभवहीनता का गलत इस्तेमाल नही करेंगे, अन्यथा समझ ले। भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप यादव ने कहा कि भाजपा जो वादा करती है, उसको पूरा करती है। पूरे देश मे भाजपा का डंका बज रहा है। आप लोगो की अपेक्षाओ पर भाजपा हमेशा खरी उतरी है, इस नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत बनाने का उनकी पार्टी हर सम्भव प्रयास करेगी। अतिरिक्त मजिस्ट्रेट गौरव शुक्ला ने नव निर्वाचित चेयरमैन बिनोद कुमार कौशल व सभासदो को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है। इस अवसर पर देवेन्द्र प्रताप सिंह, जयतलरेजा, सुखबीर सिंह उर्फ मोनू,, राजेंद्र चतुर्वेदी, अधिशाषी अधिकारी पवन किशोर, अनिल सिंह, बंश बहादुर सिंह, कुंवर आजाद सिंह, अमित कुमार त्रिवेदी, बृजेश उर्फ रामू कौशल, गुलाब चन्द्र कौशल, पप्पू चैरसिया, पप्पू कौशल, अजय पाण्डेय आदि लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment