लखीमपुर-खीरी । उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश नारायण पाण्डेय ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी 2018 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेंत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतर्गत किये जाने वाले क्रियाकलापों पर विचार विमर्श हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन 18 दिसम्बर को अपराहन 5.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया है। इस बैठक में समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्जीय दल जनपद खीरी के अध्यक्ष/मंत्री नियत तिथि, समय व स्थान पर प्रतिभाग करे। उन्होनें बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम गुणवत्तापूर्ण हो, इस हेतु राजनीतिक दलों से यह भी अपेक्षित है कि प्रत्येक बूथ पर बूथ लेबिल एजेण्ट की नियुक्ति करते हुए उन्हें इस कार्यक्रम के महत्व के बारे में बता दे, और बूथवार नियुक्त किये गये बूथ लेविल एजेन्टस की सूची निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपजिलाधिकारी कार्यालय और जिला निर्वाचन कार्यालय को भी उपलब्ध कराने का कष्ट करे।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment