Translate

Tuesday, December 19, 2017

भागियापुर में तेजी से धधक रही है कच्ची शराब की भट्टीया ,शासन प्रशासन मौन

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। जनपद लखीमपुर खीरी के ग्राम भोगियापुर,पालचक, झाराखेमपुरव कई गांवों मे  कच्ची शराब का धंधा तेजी से पैर पसार रहा है कच्ची शराब पीने का मतलब मौत को दावत देना है यह जानते हुए भी लोग बहुत शौक से कच्ची शराब का सेवन करते हैं हर साल कच्ची शराब पीने से कई मौत भी होती है परन्तु इसको पीने वाले पर कोई फर्क नहीं पड़ता नजर आ रहा है दरअसल मुनाफा कमाने के लिए कच्ची शराब के सौदागर अपने कारोबार तेजी से बढ़ावा दे रहे  जबकि मोहम्मदी पुलिस प्रशासन लगातार अपना प्रयास कर रही है और बराबर छापेमारी भी  कर रही है फिर भी अबैध शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा जिससे सैकडो घर बरबाद होते  जा रहे है शराब के अबैध कारोबारी कम लागत मे अधिक मुनाफा कमाने के लिए अब लोगो की जान भी लेने लगे है क्योकी एैसे कैमिकल,रसायन का प्रयोग करते है जो लोगो की जान ले लेता है

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: