बिठूर महोत्सव की तैयारियां जोरों पर , मण्डलायुक्त ने किया निरीक्षण
बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिठूर । स्थानीय नाना राव स्मारक पार्क में आगामी बीस दिसम्बर से होने वाले बिठूर महोत्सव की तैयारियां जोरों पर है।मण्डलायुक्त ने सभी विभागों को कार्य क्रम की भव्यता के लिए आपस मे समन्वय बनाए रखना होगा। प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक आगामी बीस दिसम्बर से होने वाले बिठूर महोत्सव की तैयारी को लेकर पत्थर घाट का मंच लगभग पूर्ण हो चूका है यहीं पर मुख्यमंत्री योगी जी प्रस्तावित गंगा माँ महाआरती करेगे बाद वे नाना राव स्मारक पार्क में सास्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन करेंगे कार्य क्रम का मुख्य आकर्षण होगा स्वतंत्रता के पहले सन् 1857 संग्राम का मंच एंव प्रदर्शनी के माध्यम से अवलोकन किया जा सकेगा।अलावा गंगा स्वच्छता गोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा।शिल्प हाट प्रदर्शन का पार्क के काटेज में रखा जाएगा। उक्त आयोजन का निर्देश मण्डलायुक्ता श्री पी के मोहन्ती ने सदस्य राज्य गंगा नदी संरक्षण अभिकरण,उत्तर प्रदेश सचिव,बिठूर महोत्सव श्री नीरज श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि अजीमुल्ला खान, तात्याटोपे,रानी लक्ष्मीबाई ने जहाँ आजादी की लड़ाई की अंग्रेजो के खिलाफ योजना बनाई उस पवित्र स्थल पर 1857 की प्रथम क्रान्ति पर केन्द्रत बिठूर महोत्सव बीते वर्षों में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता रहा है। इस अवसर पर कलाकारों द्वारा महोत्सव मे पौराणिक भूमि पर देश की आजादी की लड़ाई,एवं भिन्य द्रश्यो को दर्शाया जाता है। श्री नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि महोत्सव ऐसा आयोजित होगा की सरकार की भावी योजना के साथ साथ विभिन्नय हस्त शिल्पियो की प्रदर्शनी कबीर व रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित नाटिका के अतिरिक्त राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कलाकारों की प्रस्तुतियां देखने लायक होगी।श्री श्रीवास्तव ने महोत्सव स्थल का जायजा लेते हुए समस्त रंग-रोगन फुलवारी लगाने की व्यवस्था की जा चुकी है।मेला प्रभारी अपर जिलाधिकारी वित्त संजय चौहान ने भी जायजा लिया।
No comments:
Post a Comment