शाहजहाँपुर ब्यूरो
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर । उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की स्थापना के चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 15 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक मिशन स्थापना सप्ताह समारोह मनाया जा रहा है। जिसके क्रम में आज कौशल विकास जारूकता रैली निकाली गयी। रैली को परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण श्री अजय प्रकाश ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली विकास भवन से प्रारम्भ होकर खिरनी बाग चैराहा सदर बाजार, घण्टाघर होते हुए टाउन हाॅल पर समाप्त हुई। रैली में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं राजकीय आई0टी0आई0 के लगभग 500 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान प्रधानाचार्य राजकीय आई0टी0आई0 श्री रामप्रकाश, प्रधानाचार्य राजकीय पाॅलीटेक्निक, जिला विद्यालय निरीक्षक, श्री अवनीश कुमार, श्री आलोक तिवारी एम0आई0एस0 मैनेजर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिषन एवं प्रशिक्षण प्रदाताओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के स्थापना सप्तह समारोह दिनांक 15 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक चलेगा। इस दौरान जनपद के स्कूल, कालेजों में स्किल डेवलपमेण्ट के महत्व एवं जागरूकता पर व्याख्यान सत्र आयोजित किए जायेगे। तहसील एवं जिले स्तर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जायेगा। अभ्यर्थियों के नामांकन हेतु मोबालाईजेशन शिविरों का आयोजन किया जायेगा। साथ ही प्रशिक्षण प्रदाता कर चुके अभ्यर्थियों हेतु एक रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। जो भी 14 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवक-युवतियां है अथवा आगे की पढ़ाई जारी रखने के इच्छुक नहीं है। वे अपना पंजीकरण करा सकते हैं पंजीकरण हेतु निकटतम प्रशिक्षण केन्द्र, राजकीय आई0टी0आई0 अथवा स्वंय ूूूण्नचेकउण्हवअण्पद पर कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु कौशल विकास मिशन के जिला कार्यालय, राजकीय आई0टी0आई0 परिसर रौजा, शाहजहाँपुर में संपर्क कर सकते है।
No comments:
Post a Comment