Translate

Friday, December 15, 2017

18 दिसम्बर को सांसद आदर्श ग्राम नवादा दरोबस्त विकास खंड खुदागंज में चौपाल का आयोजन

शाहजहाँपुर ब्यूरो
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर । मुख्य विकास अधिकारी श्री संजीब सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 18 दिसम्बर  को सांसद आदर्श ग्राम नवादा दरोबस्त विकास खंड खुदागंज में अपरान्ह 2 बजे से 4 बजे तक चौपाल का आयोजन किया जायेगा जिसमें समस्त संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी प्रतिभाग करेगे। उन्होने कहा कि संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी दिनांक 18 दिसम्बर से पूर्व उक्त ग्राम का भ्रमण कर अपने विभाग से संबंधित कार्यक्रमों /योजनाओं को पूर्ण कराना सुनिश्चित करेगें। दिनांक 16 दिसम्बर  को किये गये भ्रमण की आख्या जिला विकास अधिकारी को उपलब्ध कराये। उन्होंने समस्त संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को आदेशित किया है कि चैपाल में समय से उपस्थित होकर अपने विभाग से संबंधित कार्यक्रमों/योजनाओं की पूर्ण जानकारी ग्रामवासियों को देना सुनिश्चित करेगे तथा ग्रामवासियों द्वारा की गयी शिकायतों तत्काल निस्तारण कराये। 

No comments: