लखीमपुर-खीरी । निदेशक, भूतत्व और खनिकर्म निदेशालय उ0प्र0 खनिज भवन लखनऊ स्वच्छता प्रमाण (मा0से0) 2017 के द्वारा माइनिंग सेक्टर में 16 दिसम्बर से 31 दिसम्बर के मध्य स्वच्छता पखवारा मनाने के लिए निर्देश प्राप्त हुए है। जिस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए खान निरीक्षक सुखेन्द्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत 16 दिसम्बर से 18 दिसम्बर के मध्य खनन स्थल का निरीक्षण कार्यक्रम पर्यावरण स्वच्छता समिति के दिशा निर्देशों के अनुसार खनन क्षेत्र बेडनापुर, सहजनी, चफन्दी में आयोजित होगे। इसमें समस्त परमिट पट्टाधारक प्रतिभाग करेगे। उन्होनें बताया कि वृक्षारोपण और श्रमदान कार्यक्रम 19 दिसम्बर को बेड़नापुर में आयोजित होगा जिसमें सिटी मान्टेसरी इण्टर कालेज और जिला स्तरीय संधान प्राधिकरण और खनन क्षेत्र चफन्दी में पट्टाधारक और खान श्रमिक द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। इसी प्रकार 20 दिसम्बर से 22 दिसम्बर के मध्य जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में खनन स्थल पर स्वच्छता संदेश द्वारा बैनर पोस्टर, स्लोगन और लेख प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। 23 और 24 दिसम्बर को ग्राम बेड़नापुर, सहजनी, चकबन्दी में पट्टाधारक/ग्राम प्रधान/ग्रामवासी की उपस्थित में ग्राम/कस्बा/क्षेत्र जिन्हे ओडीएफ किया जाना है चिन्हित किया जाना है, 25 दिसम्बर को खनन अनुभाग में शून्य खनन अवशिष्ट को पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में लान्च किया जायेगा। इसी के क्रम में 26 दिसम्बर कोजनपद में संचालित ईट भट्टा स्थलों/परमिट स्थल पर खनन क्षेत्रों/ईट भट्टों का पुनः निरीक्षण और उनकों स्वच्छता रैक प्रदान की जायेगी। 27 दिसम्बर को खनन क्षेत्र में कार्यरत खनन श्रमिकों को स्वच्छता किट प्रदान की जायेगी।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment