ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अजय प्रताप सिंह यादव एवं जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में मा0 पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह के 115 वें जन्म दिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस किसान मेला/कृषि प्रदर्शनी का आयोजन गन्ना शोध परिषद संस्थान में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद में सर्वाधिक गेंहूँ की फसल उत्पादन करने वाले कृषि श्री राम भरोसे सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र एवं मा0 पूर्व प्रधानमंत्री श्री चैधरी चरण सिंह के चित्र अनावरण किया एवं माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया।इस अवसर पर मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अजय प्रताप सिंह ने कृषकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें गर्व की बात है कि हमें एक ऐसे किसान मिले, जिन्होंने किसानों हित में बहुत ही बड़ा योगदान रहा। उन्होंने कहा कि सभी किसान भाई मेहनत व परिश्रम करने पर उन्हें यह सम्मान आज प्राप्त हो रहा है। ऐसे सभी कृषक लगन व मेहनत से फसलों में अधिक से अधिक उपज को बढ़ायें। जिससे उनको भी यह सम्मान मिल सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कृषकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का दिन बहुत ही अच्छा है कि किसान भाईयों से मिलाप हुआ है उन्होंने कहा कि हमारे मा0 पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह एक अच्छे किसान थे जो हमेशा किसानों का साथ दिया और उनको उन्नतशील फसलों का उत्पादन करने के लिए प्रेरित भी किया। जिलाधिकारी ने सभी कृषकों से कहा कि एक अभियान चलाया जायेगा जिसमें सभी ट्यूबवेल ठीक कराकर चलवाये जायेंगे और जिस ग्राम में ट्रांन्सर्फामर खराब है उन्हें भी बदलवाये जायेंगे एवं नहरों के टूल तक पानी भी पहुँचाया जायेगा। ऐसे क्षेत्र जहाँ पर ट्यूबवेल नहीं हैं वहाँ पर नये ट्यूबवेल लगवाये जायेंगे। जिलाधिकारी ने उप निदेशक कृषि को निर्देश दिये कि हर माह के तीसरे बुद्धवार को किसान दिवस का आयोजन होता है किसानों की समस्याओं को सुनते हुए निस्तारण किया जाये। उन्होंने कहा कि जो तीसरे बुद्धवार को किसान दिवस की बैठक का आयोजन गन्ना शोध परिषद संस्थान में किया जाये। उक्त अवसर पर कृषि में अलग-अलग फसलों की अधिक उत्पादन करने वाले कृषि विभाग के 23, गन्ना विभाग के 14, पशुपालन विभाग के 23, जिला उद्यान विभाग के 23, कृषकों को प्रथम व द्वितीय पुरस्कार एवं शाल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जिला विकास अधिकारी आदि ने मेले में लगे विभागों के द्वारा लगे स्टालों का अवलोकन किया। अलग-अलग विभागों के लगे स्टालों के द्वारा किसानों को अपने-अपने विभाग की जानकारी दी।
No comments:
Post a Comment