रायबरेली से जावेद आरिफ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली । जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने उप कृषि निदेशक महेन्द्र सिंह के साथ ऊँचाहार विकास खण्ड के तिवारीपुर के पास मियांपुर ग्राम में किसान जे0पी0 सिंह के फार्म हाउस पर पहुँचे। जिलाधिकारी ने वहाॅ पहुँचकर किसान जे0पी0 सिंह से विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त की। जे0पी0 सिंह ने बताया कि हम एक ही खेत में लगातार तीन फसल उगाते है। सभी प्रकार की सब्जियों के उत्पादन में बर्मी खाद का प्रयोग किया जाता है, कीटनाशक दवाओं का बिल्कुल प्रयोग नही किया जाता है। जे0पी0 सिंह द्वारा जिलाधिकारी से मांग की गयी कि मदर डेयरी के अलावा अन्य डेयरी के आने से किसानों को दूध की कीमत सही मिलेगी। जिस पर जिलाधिकारी ने उपकृषि निदेशक को निर्देश दिये कि इस समस्या का निवारण तत्काल कराये।उसके पश्चात जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने निमार्णधीन कस्तूरबा हायर सेकेण्डरी विद्यालय पट्टी रहस्य कैथवल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में बीम डेड़ी-मेढ़ी पायी गयी, सीड़ियों में मसाले की मात्रा मानक के अनुरूप नही पायी गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए कार्यदायी संस्था के अधिशाषी अभियन्ता को फटकार लगाते हुए मानक के अनुरूप कार्य कराने के सख्त निर्देश दिये।
No comments:
Post a Comment