फ़िरोज़ाबाद । नगर निगम का भव्य शपथ ग्रहण समारोह नगर गांधीपार्क स्थित इस्लामिया इंटर कॉलेज के ग्राउंड में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य रूप से भाजपा के कैबिनेट मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल, मंडलायुक्त के राम मोहन राव प्रमुख रूप से मौजूद रहे। मंच पर नवनिर्वाचित भाजपा मेयर नूतन राठौर संग डीएम नेहा शर्मा, एसएसपी मनोज कुमार, नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, भाजपा के सदर विधायक मनीष असीजा संग जिला व शहर अध्यक्ष संग कई प्रमुख नेतागण मौजूद रहे। वहीँ नगर निगम के विजयी 70 वार्डो के पार्षद भी आगे की क़तार में मौजूद रहे। मंडलायुक्त ने मेयर नूतन राठौर को पद की शपथ दिलाई। उसके बाद मेयर नूतन राठौर ने सभी 70 पार्षदों को शपथ दिलाई। कैबिनेट मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने उन्हें गदा भेंट की तो डीएम नेहा शर्मा ने बुके दिया। नगर विधायक मनीष असीजा ने जनता से तालियां बजवाकर मेयर का उत्साह बढ़ाया। वहीँ युवाओ में भाजपा महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता संग निकुंज शुक्ला, लकी गर्ग, सुगम शिवहरे, धीरज पाराशर, डॉ अखलेश शर्मा, विकास पालीवाल आदि ने 51 किलो की माला पहनाकर नवनिर्वाचित मेयर का स्वागत किया। कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगो की भीड़ मौजूद रही।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment