विधायक केस में जल्द पकडे जायेंगे दोषी - वित्त मंत्री
फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के बड़े उद्योगपतियों से मिलने पहुँचे उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने वार्ता के दौरान योगी सरकार में कानून व्यवस्था पर सवाल ,उन्ही के अपने विधायक पर हमला हो रहा है। के जवाब में वित्त मंत्री ने कहा बिल्कुल सरकार इसको संज्ञान में ले चुकी है पहले तो अपरहण होते थे अब ऐसा नही है सरकार बदमाशो को उनकी राह दिखा रही है विधायक केश में भी दोसी पकड़े जायेगे सरकार 2019 के चुनाव को किस मिशन के साथ लड़ेगी के जवाब में कहा मोदी सरकार ने देश मे नही विदेश में नाम कमाया है पूरे देश मे सभी लोग मोदी से सहमत है नोटबन्दी जीएसटी और देश के पड़ोसी देशों पर पकड़ यही सब 2019 के मुद्दे और विजन है देश में कई योजना भी चल रही है तीसरे सवाल फ़िरोज़ाबाद में कांच फेक्टरी है सरकार नए प्लांट की बात करती है जबकि एनजीटीने नए उधोग पर रोक लगा रखी है कैसे उधोग बढेगा पर मंत्री जी बोले इन्ही मुद्दों पर बात होगी और सरकार चाहती है उधोग को बढ़ावा मिले चौथे सवाल क्या अब शासन के लोग विधायको की नही सुनते विधायक धरना देते है फिर भी उनकी सुनवाई नही होती और बाद में विधायक जी घर लौट जाते है के जवाब में कुछ देर मंत्री जी खामोस हुए उन्हें पत्रकारों ने बताया विधायक के कारनामे मंत्री जी हिचकिचाते नजर आए और बाद में जांच की बात कही।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment