Translate

Saturday, February 15, 2020

शासन के महत्वाकांक्षी प्रशिक्षण निष्ठा कार्यक्रम के चौथे बैच का हुआ समापन


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। ब्लाक संसाधन केंद्र मोहम्मदी पर चल रहे शासन के महत्वाकांक्षी प्रशिक्षण निष्ठा कार्यक्रम के चौथे बैच में प्रशिक्षणार्थियों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन खंड शिक्षा अधिकारी जगन्नाथ यादव के द्वारा प्रमाण पत्र वितरित के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों शिक्षकों को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा की निष्ठा प्रशिक्षण के विद्यालयों में उपयोग से सभी शिक्षक मिलकर बेसिक शिक्षा की तस्वीर बदल सकते हैं। अतः आप सभी को तन मन से प्रशिक्षण में सीखी हुई।विधियों को हमारे छात्रों के जीवन को बदलने का प्रयोग करना है।इस मौके पर एस आर पी जबीउल्ला केआरपी अनिल कुमार सिंह आफाक राजीव गुप्ता संजीव पाल देवीचरण मिश्र विवेक सक्सेना श्रीमती योगमाया खरे आशीष मिश्र समेत डेढ़ सौ प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण में लिखे हुए ज्ञान व विधियों के पश्चात प्राप्त पत्र पर खुशी जताई। इस दौरान ज्योति शुक्ला तनुजा गरिमा सिंह कुशवाहा पूजा पांडे काजल पूजा चौधरी सचिन अरुण निशा समेत समस्त शिक्षार्थी मौजूद रहे।


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: