लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व मार्गदर्शन में थाना मोहम्मदी पुलिस द्वारा विगत माह डीजल चोरी गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के 03 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 100 लीटर डीजल, बिना नंबर की एक स्विफ्ट कार व डीजल चोरी हेतु प्रयुक्त किए जाने वाले उपकरण आदि बरामद किया गया था। शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित सम्मान समारोह के दौरा शरद बाजपेयी, जिलाध्यक्ष खीरी पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा पुलिस अधीक्षक पूनम, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी प्रदीप कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदी संजय त्यागी एवं उक्त बरामदगी में शामिल समस्त पुलिस टीम को सम्मानित किया गया व पुलिस के कार्य की सराहना की गयी।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment