Translate

Thursday, February 20, 2020

नहीं दी शादी में कार तो तोड़ दिया रिश्ता: पिता-पुत्र पर मुकदमा


कुंदरकी,मुरादाबाद।। एक युवक ने शादी में मनचाहा दहेज न मिलने पर रिश्ता तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में पिता-पुत्र पर मुकदमा दर्ज किया है। ग्रामीण ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि दहेज में बोलेरो कार की मांग पूरी ना होने पर पुत्री के साथ होने वाला रिश्ता तोड़ दिया। 11 अप्रैल को क्षेत्र की एक गांव से यूनुस पुत्र दुल्ला निवासी मोहल्ला कायस्थान निवासी के साथ शादी होनी थी खुशियों के बीच यूनुस के परिजनों ने दहेज में बोलेरो कार लेने की मांग कर दी। जब ग्रामीणों ने दहेज में बिलोरो कार देने को मना किया तो पुत्री के साथ शादी नहीं होने की धमकी दी। बुधवार को दहेज लोभी ओं ने कार न मिलने पर रिश्ता तोड़ दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर कस्बा निवासी यूनुस और उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पीड़ित की हरसंभव मदद की जाएगी।


राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: