Translate

Thursday, February 20, 2020

शहर मे प्रशासन द्वारा लगाए गये किलोमीटर सूचक बोर्ड करते है नेता इस कदर स्तेमाल


कानपुर । प्रशासन एवं नगर निगम वाहन चालकों की सहूलियत के लिए मुख्य मार्गों पर दिशा व दूरी मापक बोर्ड लगाते है पर नेताओ के कारकून नियमो और मर्यादाओ का उलंघन करने से चूकते नही अब भई सपा के पूर्व मुख्यमंत्री के चाचा शिशुपाल सिह का जन्म दिन को प्रचार जो करना जो है सरकारी बोर्ड हो या फिर सरकारी बिल्डिंगो की दीवार पर फ्लेक्सी लगाना अब कारकूनों को तो अपना मतलब जो हल करना है देखना यह है प्रशासन इस पर कड़े कदम क्या  उठाता है ?   

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: