Translate

Tuesday, February 18, 2020

सी सी टी वी की निगरानी में नकल विहीन परिक्षा सम्पन


डीह-रायबरेली।। ब्लॉक क्षेत्र के राजकीय इण्टर कालेज व सन्त इण्टर कालेज किशुनपुर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हाई स्कूल व इण्टर की प्रथम दिन हिन्दी  विषय की परीक्षा को सम्पन्न कराया गया।राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने बताया कि हाई स्कूल व इण्टर मीडिएट की परीक्षा को सकुशल नकल विहीन सम्पन्न कराने के लिए सभी कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए है जिससे अराजकतत्वों पर निगरानी की जारही है परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की कोई भी कोताही नही बरती जा रही है विद्यालय परिसर में मोबाइल फोन प्रतिबंधित किया गया है मंगलवार को परीक्षा का पहला दिन हिंदी विषय का है जिसमे सुबह पाली हाई स्कूल के214 छात्रों का पंजीकरण था लेकिन परीक्षा में 197 छात्र ही उपस्थित रहे 17 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।दूसरी पाली में इण्टर मीडिएट की सामान्य हिंदी में 198 छात्र पंजिकृत थे जिसमें 182 उपस्थित रहे वही हिन्दी विषय के इण्टर में 116 छात्र पंजिकृत थे जिसमें 112 छात्र ही उपस्थित हुए।हाई स्कूल की हिन्दी विषय की परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों में उत्साह देखने को मिला।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: