Translate

Thursday, February 20, 2020

पसगवा विकास खण्ड मे पहले दिन हाईस्कूल और इंटर मे शामिल 730 परीक्षार्थियों ने तथा मोहम्मदी मे 297 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। इलाहाबाद  बोर्ड मे पहले.दिन परीक्षा  में  भारी संख्या में  परीक्षार्थियों ने  तहसील मोहम्मदी  के परीक्षा केंद्रों पर  छोड़ी परीक्षा , जहां विकासखंड पसगवा में हाई स्कूल में कुल 3588 छात्रों ने पंजीकृत कराया उनमें 3102 छात्र परीक्षा में बैठे तथा 486 छात्रों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया वही इंटरमीडिएट की परीक्षा में 3210 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया जिसमें 2926 छात्रों ने परीक्षा दी जिसमें 284 छात्रों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया वहीं मोहम्मदी विकासखंड  में हाईस्कूल की परीक्षा में  2551  परीक्षार्थियों ने  आवेदन किया  जिसमें 2376  विद्यार्थियों ने  परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर परीक्षा दी  वही 175  परीक्षार्थी  अनुपस्थित रहे इंटरमीडिएट में 1973 छात्रों ने पंजीकरण कराया जिसमें 1861उपस्थित रहे तथा 112 छात्रों ने परीक्षा छोड़ी कुल मिलाकर तहसील मोहम्मदी में पहले ही दिन बड़ी संख्या में छात्रों ने परीक्षा  नहीं मोहम्मदी तहसील मे कुल 11322 छात्रों ने पंजीकरण कराया  जिसमें अभी तक  हाईस्कूल और इंटर  के प्रथम दिन  1057  छात्रों ने परीक्षा छोड़ी, जोनल अधिकारी उप जिलाधिकारी स्वाती शुक्ला ने बताया कि सभी परीक्षा सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे और वॉइस रिकॉर्डर भी लगाए गए हैं शासन और प्रशासन हर कीमत पर नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए दृढ़ संकल्प है इन परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटो के माध्यम से परीक्षा केंद्रों पर जाकर परीक्षा देखी जा रही है तथा अभी तक शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हो रही है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: