Translate

Monday, July 22, 2019

हर-हर महादेव के जयकारों से गुंजा बालेश्वर मंदिर परिसर


लालगंज (रायबरेली) । सावन मास के प्रथम सोमवार को  लालगंज  के अंतर्गत  ऐहार स्थित  बालेश्वर मंदिर में  सुबह से  बाबा के दर्शन के लिए  भक्तों का तांता लगा रहा ।सुप्रसिद्ध बालेश्वर शिव मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ता दिखाई दिया। मंदिर के स्थाई पुजारी  झिलमिल महाराज जी ने सुबह रुद्राभिषेक कर पूजन किया व भक्तों के दर्शन के लिए  मंदिर के कपाट खोल दिए । मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए  सुरक्षा व्यवस्था  चौक चौबंद दिखाई पड़ी । श्रावण मास के सोमवार में शिवपूजा का अपना एक विशेष महत्व माना जाता है। लालगंज क्षेत्र के अंतर्गत ऐहार गांव स्थित बाल्हेश्वर मंदिर में आज शिवभक्तों का विशाल सैलाब उमडा। हजारों की संख्या में भक्त बाबा के दर्शन पाने को बेताब दिखे,भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए मंदिर प्रबंधन ने पुलिस प्रशासन को भी तैनात कर रखा था। लालगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह के नेतृत्व में चप्पे चप्पे पर पुलिस मुस्तैद रही।मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की चूक न हो इसलिए मंदिर परिसर में बने सरोवर को बेरिकेडिंग कर रखा गया। बाबा बाल्हेश्वर का मंदिर सालभर भक्तों से गुलजार रहता है।यहां प्रतिदिन मेले जैसा माहौल रहता है। सोमवार को भक्तों की संख्या विशाल रूप धारण कर लेती है। भगवान बाल्हेश्वर के दर्शन से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। बाल्हेश्वर मंदिर ऐहार रेलकोच फैक्ट्री के बगल में ही स्थित है। बाल्हेश्वर मंदिर में स्वयंभू से शिवलिंग की पूजा की जाती है। मंदिर परिसर में ही विशाल सरोवर है। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित झिलमिल जी महराज बताते हैं कि सरोवर की मछलियों को चुगाने से मन प्रफुल्लित होता है, गहराई अधिक होने के कारण सरोवर में स्नान की अनुमति नहीं दी जाती है। भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर प्रबंधन तथा पुलिस प्रशासन की ओर से प्रबंध किया जाता है।बाल्हेश्वर मंदिर में संध्या आरती का विशेष महत्व माना जाता हैl संध्या आरती मे मंदिर में भक्तों की अधिक भीड़ रहती।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: